एचएएस की मुख्य परीक्षाएं 15 से, राज्य लोकसेवा आयोग ने पूरी की तैयारियां,  348 अभ्यर्थियों में मुकाबला

स्टाफ रिपोर्टर— शिमला
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) की मुख्य परीक्षाएं 15 से 21 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग ने शिमला में होने वाली एचएएस की इन परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पात्र अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा। प्रदेश में प्रशासनिक सेवा के आठ पद कार्मिक विभाग में भरे जाएंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग में जिला नियंत्रक का एक पद, प्रदेश पुलिस सेवा के चार पद, ग्रामीण विकास विभाग में खंड विकास अधिकारी के दो पद, राजस्व विभाग में तहसीलदार का एक पद और सहकारिता विभाग में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के दो पद भरे जाएंगे।

लोक सेवा आयोग ने प्रदेश में 26 सितंबर को ली गई प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम दो नवंबर को घोषित किया था। एचएएस के 18 पदों के लिए 348 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है। इसमें सामान्य श्रेणी के 203, एससी वर्ग के 23, एसटी वर्ग के 20, एक्ससर्विस मैन वर्ग के 80, ओबीसी वर्ग से 21 तथा दिव्यांग वर्ग से एक अभ्यर्थी ने प्रारंभिक परीक्षा पास की है। एचएएस की मुख्य परीक्षा को लेकर अब 348अभ्यर्थियों में मुकाबला होगा।

एचएएस की मुख्य परीक्षाओं का शेड्यूल

15 दिसंबर अंग्रेजी सुबह नौ से दोपहर बारह
15 दिसंबर हिंदी दोपहर दो से शाम पांच
16 दिसंबर निबंध सुबह दस से दोपहर एक
17 दिसंबर जनरल स्टडी वन सुबह दस से दोपहर एक
18 दिसंबर जनरल स्टडी टू सुबह दस से दोपहर एक
19 दिसंबर जनरल स्टडी थ्री सुबह दस से दोपहर एक
21 दिसंबर ऑप्शनल पेपर वन सुबह नौ से दोपहर बारह
21 दिसंबर ऑप्शनल पेपर टू दोपहर दो से शाम पांच