स्कार्पियो से खैर के 21 नग बरामद, आसरेवाली में नाके के दौरान वन विभाग की टीम ने काबू किया शातिर

पंचकूला के आसरेवाली में नाके के दौरान वन विभाग की टीम ने काबू किया शातिर

पंचकूला, 14 जनवरी (निसं)

पंचकूला के नजदीक पडऩे वाले गांव आसरे वाली में शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारियों ने नाका लगाकर खैर चोर को पकड़ा। वन विभाग के अधिकारी अनिल श्रोन ने बताया कि सुबह ही गुप्त सूचना मिली थी कि आश्चरे वाली के रहने वाले कुछ लोग खैर चोरी करते हैं। मौके पर नाका लगाकर अमित शर्मा उप वन रजिक, सुनील कुमार वनरक्षक, अरविंद और रमेश माली ने नाकाबंदी करके आसरे वाली के रहने वाले हबीब पुत्र मैदा को मौके पर पकड़ा।

पकड़ी गई खैर की लक्कड़ में 21 नग मिले हैं, जो कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे। खैर की लकड़ी बहुत ही कीमती होती है और यह लाखों रुपए में बिकती है। खैर चोरी करने वाले स्कॉर्पियो गाडिय़ों का इस्तेमाल करते हैं और घने कोहरे का फायदा उठाकर जंगल से लकड़ी काटकर बाजार में महंगे दामों पर बेचते हैं। पकड़े गए दोषी को पर्यावरण न्यायालय कुरुक्षेत्र में पेश कर दिया गया ,जहां पर उच्च न्यायालय ने दोषी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।