धोखाधड़ी का आरोपी दबोचा, भर्ती परीक्षाओं में पैसे लेकर देता था अभ्यर्थियों के पेपर

पंचकूला, 19 जनवरी (मैनपाल)

डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इंचार्ज मोहिंद्र सिंह उसकी टीम द्वारा पुलिस या अन्य विभाग में भर्ती करवाने हेतु पैसे लेकर असल उम्मीदवारों की जगह बैठकर परीक्षा देने के मामले में धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मानिक पुत्र आजाद सिंह वासी निंदाना जिला रोहतक के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि मानिक पुत्र आजाद सिंह वासी निंदाना रोहतक जो कि पुलिस व अन्य विभागों में भर्ती होने वाले असल उम्मीदवारों की जगह उनके स्थान पर खुद परीक्षाएं देता है और उनसे पैसे लेकर पेपर देकर धोखाधड़ी करता है । इस बारे में सूचना प्राप्त करके आरोपी मानिक को भर्ती स्थल परेड ग्राउंड सेक्टर 05 पंचकूला से गिरफ्तार किया गया और आरोपी के खिलाफ हरियाणा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को पेश अदालत दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया औऱ इस मामले में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को काबू किया है, जिनसे पूछताछ जारी है ।