हिमाचल में कर्मचारियों की ट्रांसफर पर पूरी तरह से प्रतिबंध

विधानसभा बजट सत्र तक अब नहीं होंगे तबादले
एमर्जेंसी में मंत्री से मुख्यमंत्री को जाएगी फाइल

राज्य ब्यूरो प्रमुख — शिमला
हिमाचल सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि वर्तमान में भी पहले से लगा प्रतिबंध जारी था, लेकिन कार्मिक विभाग ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर नए सिरे से आदेश जारी किए हैं। राज्य के मुख्य सचिव की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागों के अध्यक्षों, प्रबंध निदेशकों और विश्वविद्यालयों आदि को यह कहा गया है कि आगामी विधानसभा बजट सत्र तक अब कोई तबादले नहीं होंगे। ये आदेश सरकारी विभागों के अलावा बोर्ड, निगमों और विश्वविद्यालयों के लिए भी हैं। तबादलों के साथ किसी तरह की एडजस्टमेंट भी मान्य नहीं होगी।

अब तक इंप्लीमेंट नहीं हुए तबादला आर्डर भी रुक जाएंगे। यदि एमर्जेंसी में किसी विभाग को मेडिकल या प्रशासनिक जरूरत पर तबादले करने हों, तो इसके लिए संबंधित मंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री तक फाइल जाएगी और तब ही फैसला होगा। इन नए निर्देशों के कारण अब विधानसभा के बजट सत्र तक तबादलों पर रोक लग गई है। इसलिए नए तबादले अब मार्च के बाद ही हो पाएंगे। वैसे भी राज्य सरकार तबादलों से बैन को अप्रैल-मई में हटाती है और फिर यह प्रतिबंध लागू हो जाता है।