गंदगी फैलाई तो भुगतना होगा जुर्माना

चंडीगढ़, 19 जनवरी(ब्यूरो)

चंडीगढ़ शहर में डंपिंग ग्रांउड का मुद्दा सुलझाना अब नगर निगम के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता बन गई है। प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित के हाल ही में डंपिंग ग्रांउड के दौरे के बाद निगम तेजी से कूड़े के ढेर को हटाने और प्रोसेसिंग तेज करने की योजना बनाने लग गया है। बुधवार को नगर निगम मेयर सर्बजीत कौर ने अपने अफसरों के साथ सेक्टर 38 (वेस्ट) के कम्युनिटी सेंटर में औपचारिक मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को हाउस मीटिंग में डंपिंग ग्राउंड के मुद्दे पर प्रमुख रूप रखा जाएगा और इसे हटाने को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। मेयर ने बताया कि शहर में कूड़े की समस्या समेत साफ-सफाई के मुद्दों को लेकर सुझाव बाक्स लगाए जाएंगे। इसमें स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए सुझावों पर विचार कर आगे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सेक्टरों में सफाई अभियान भी तेजी से चलाने की बात कही। वहीं कहा कि यदि कोई सफाई को लेकर बनाए गए नियमों की उल्लंघना करता है, तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर हुए चुनाव को हाईकोर्ट में चुनौती देने वाली आप की याचिका पर मेयर ने खुल कर कुछ नहीं कहा। एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने कहा कि संबंधित पदों पर चुनाव सबके सामने निष्पक्ष रूप से हुए थे और वह इसके बारे में और कुछ नहीं कहना चाहती। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में यह मामला विचाराधीन है। नगर निगम के अफसरों और निगम के कामकाज को जानने के लिए नए पार्षदों और मेयर के लिए रखे गए कार्यक्रम में एक ओर जहां भाजपा के ही पार्षद पहुंचे, वहीं मेयर सर्बजीत कौर खुद 20 मिनट की देरी से पहुंची। इस दौरान कमिश्नर आनंदिता मित्रा और सभी अफसर उनकी राह देखते रहे। मेयर को जब मंच पर बुलाया गया तो वह 1 मिनट में अपनी बात पूरी कर बैठ गई। कमिश्नर ने कार्यक्रम की समाप्ति पर देरी से आए कुछ पार्षदों को मजाकिया लहजे में कहा कि यह प्रेजेंटेशन आप लोगों के लिए ही रखी गई थी और आप ही देरी से पहुंचे। उन्हें जब कुछ पार्षद बताने लगे कि वह टाइम पर आ गए थे तो कमिश्नर बोली कि उन्होंने सबका टाइम नोट कर रखा है। कमिश्नर अनंदिता मित्रा ने इस औपचारिक मुलाकात के दौरान स्लाइड शो के माध्यम से निगम की कार्यप्रणाली के बारे में मेयर समेत उपस्थित नए पार्षदों को अवगत करवाया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निगम कई नए बड़े प्रोजेक्ट ला रहा है।