ट्राइसिटी से अवैध कब्जा हटाया, पुलिस ने की कार्रवाई, जमीन हथियाने की कोशिश में था विशेष समुदाय

हिंदी शक्ति मोर्चा की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई, जमीन हथियाने की कोशिश में था विशेष समुदाय

मोहाली, 18 जनवरी(नीलम ठाकुर)

मोहाली समूह हिंदू संगठनों द्वारा शिव सेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा व विजय सिंह भारद्वाज की अगुवाई में हिंदू शक्ति मोर्चा का गठन किया गया था, जिसमें वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवसेना हिंद परमिंदर भट्टी अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद पंजाब लीगल सेल केतन शर्मा, और राष्ट्रीय बजरंग दल चंडीगढ़ से राम बहादुर मिश्रा, अनिल डूमरा, जयशंकर जोशी और सोनू राणा, कीरत सिंह मोहली, सभी द्वारा संयुक्त फैसला लिया गया था कि जो ट्राइसिटी में फेज 6 मोहाली के काली माता मंदिर के पास विशेष समुदाय द्वारा गमाडा की जमीन पर कब्जे की नीयत से टैंट लगाकर सरकारी जमीन जो मंदिर के बिलकुल साथ लगती है, उस जगह मन्दिर और मस्जिद के कारण कभी भी विवाद की स्थिति बन सकती थी , इसी की गंभीरता को देखते हुए हिंदू शक्ति मोर्चा के समूह सदस्यों के प्रयास से पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत दी गई थी, जिसमें मानयोग एसएसपी मोहाली सरदार नवजोत सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच के आदेश दिए, जिससे कि उस पर त्वरित करवाई करते हुए वहां विशेष समुदाय द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को हटाया गया और जमीन जेहाद को रोका गया और कुछ बाहरी और शरारती तत्त्वों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके नमाज पढऩा मस्जिद निर्माण के लिए समान इकट्ठा करके फर्श बनाना शुरू हुए था उसको प्रशासन द्वारा उखाड़ फेंका गया। इस अवसर पर हिंदू शक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा बोला गया कि अगर पंजाब में कहीं भी ऐसा अवैध निर्माण किया जा रहा है, ज़मीन जेहाद के नाम पर आप प्रशासन के पास जाकर लिखित शिकायत दें और हिंदू शक्ति मोर्चा के पास आकर बताएं हिंदू शक्ति मोर्चा आपको मुफ्त कानूनी सलाह मुहैया करवाएगा और मोर्चा हर संघर्ष में आपके साथ खड़ा है।