सड़क के गड्ढे देख हरियाणा के खेल मंत्री ने रुकवाई गाड़ी, पीडब्ल्यूडी अफसरों को लगाई फटकार

एक माह पहले हुई थी सड़क की रिपेयर
काम की गुणवत्ता जांचने के निर्देश, रिपोर्ट तलब

पिहोवा, 21 जनवरी (मुकेश डोलिया)
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने गुलडेहरा से हेलवा जाते हुए सड़क की खस्ता हालत को देखकर अपने काफिले को रुकवा दिया। इस काफिले को रुकवाकर खेल मंत्री संदीप सिंह ने खुद सड़क का निरीक्षण किया और सड़क की खस्ता हालत को देखकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इतना ही नहीं कार्यकारी अभियंता को आदेश भी दिए कि मौके का निरीक्षण करके पूरी रिपोर्ट तैयार की जाए और इस रिपोर्ट के बाद निर्माण सामग्री के सैंपल को भी चैक करवाया जाए।

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह शुक्रवार को लोगों की समस्याओं को जानने और हलके का दौरा करने के लिए जब गुलडेहरा से हेलवा की तरफ जा रहे थे तो इस सड़ककी खस्ता हालत को देखकर खेल मंत्री ने एकाएक अपनी गाड़ी को रुकवाया और इस सड़क की खस्ता हालत का बारीकी से मूल्यांकन किया। इस दौरान फीडबैक मिली कि एक महीना पहले ही सड़क की रिपेयर का काम किया गया था। इस विषय को खेल मंत्री ने गंभीरता से लिया और तुरंत लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से दूरभाष पर बातचीत की। खेल मंत्री ने कहा कि सड़क कार्य ठीक ढंग से नहीं किया गया और न ही गुणवत्ता पर फोकस रखा गया है।तुरंत प्रभाव से सड़क का मौके पर आकर मुआयना किया जाए और जल्द इसकी रिपोर्ट भी सौंपी जाए।