हमीरपुर के अखिल का नाम ओएमजी बुक ऑफ रिकाड्र्स में

हमीरपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर के छात्र अखिल ने अपना नाम वल्र्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया है। अखिल ने एक वर्ष में 500 से अधिक प्रमाण पत्र ऑनलाइन व ऑफलाइन हासिल कर ओएमजी बुक्स ऑफ रिकाड्र्स में नाम दर्ज करवा लिया है।

अखिल बाल स्कूल हमीरपुर में 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय का छात्र है और एक लेखक भी है। उनकी दो किताबें भी छप चुकी हैं। इसके अलावा अखिल अंतरराष्ट्रीय मैगजीन में भी इंटरव्यू दे चुका है। अखिल ने बताया कि उन्हें वल्र्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र हासिल हो गया है। अखिल का कहना है कि उनके सबसे बड़े प्रेरणा स्त्रोत माता अनीता देवी, पिता अजय, बाल स्कूल प्रधानाचार्या नीना ठाकुर व स्कूल स्टाफ है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय सबसे ज्यादा अध्यापिका पवन बाला को दिया है, क्योंकि उनके मार्गदर्शन के बाद ही ऑनलाइन व ऑफलाइन स्पर्धा में भाग लेना शुरू किया था।