हिमाचली हैंडबाल टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में, राजस्थान को 26-18 से दी मात, आज सिरसा के इंडोर स्टेडियम में मुकाबला

पहले मुकाबले में राजस्थान को 26-18 से दी मात, आज सिरसा के इंडोर स्टेडियम में मुकाबला

कार्यालय संवाददाता— बिलासपुर

हरियाणा के सिरसा में आयोजित 50वीं गोल्डन जुबली राष्ट्रीय वरिष्ठ पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। हिमाचल प्रदेश हैंडबाल संघ के महासचिव नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश ने अपने पूल के पहले मुकाबले में राजस्थान को 26-18 से पराजित किया। टीम के लिए उपकप्तान देवेंद्र सिंह ने 10, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वरुण शर्मा ने सात, उद्धव नेगी ने तीन, विशाल ने चार तथा अक्षित सांख्यान एवं अभय राणा ने एक-एक गोल किया।

अपने दूसरे मुकाबले में हिमाचल के लड़कों ने पूर्व राष्ट्रीय विजेता जम्मू कश्मीर को 35-23 से परास्त किया। इस मुकाबले में टीम के लिए वरुण शर्मा ने 10, देवेंद्र सिंह ने सात, उद्धव नेगी ने नौ, विशाल ने पांच, अभय राणा ने दो तथा अक्षित व रवनीत ने एक-एक गोल किया। हिमाचल की टीम का प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला मंगलवार को सिरसा के इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। महासचिव नंद किशोर शर्मा ने बताया कि खिलाडिय़ों ने कड़ी मेहनत की है, जिसके चलते हिमाचल की टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है।