श्रीराम चरणों में झुके राज्यपाल, कथा के छठे दिन आचार्य देवव्रत ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

चंडीगढ़, 28 अपै्रल (ब्यूरो)

पंजाब राजभवन में चल रही श्रीराम कथा के छठे दिन गुरुवार को गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत मुख्यातिथि ने अपनी धर्मपत्नी सहित दीप प्रज्वलन कर कथाव्यास संत श्री विजय कौशल जी महाराज को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और भगवान श्रीराम के चरणों में पुष्पार्चन किया। इस अवसर पर आचार्य देवव्रत ने कहा कि आज मैं अपने आप को परम सौभाग्यशाली मानता हूं जो आज मुझे श्री राम कथा सुनने का अवसर मिला। कथाव्यास श्री विजय कौशल जी महाराज के प्रति मेरी बड़ी श्रद्धा है और इसके लिए मैं पंजाब के राज्यपाल का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इस पवित्र अवसर पर आमंत्रित किया।कथाव्यास संत श्री विजय कौशल जी महाराज ने श्री राम कथा के माध्यम से आज समझाया कि किशोरावस्था चंचल है, किशोर सरलता से प्रभावित हो जाते हैंए माता.पिता उनसे मित्रवत व्यवहार करें। इस उम्र में यदि माता.पिता की नजऱ बच्चों से हट गई तो उनका जीवन अंधकारमय हो जाएगा।