20 फायर स्टेशनों को मिनी फायर टेंडर, भगवंत मान ने म्युनिसिपल भवन से हरी झंडी दिखा किया रवाना

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने म्युनिसिपल भवन से हरी झंडी दिखा किया रवाना, 13 जिलों को मिली सौगात

चंडीगढ़, 29 अपै्रल (ब्यूरो)

राज्य में आग लगने की किसी भी असुखद घटना को रोकने के लिए आग से सुरक्षा के बुनियादी ढांचे को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को राज्य के अलग-अलग जिलों में नए स्थापित किए गए 20 फायर स्टेशनों को आग बुझाने वाले नए मल्टीपर्पज फायर और मिनी फायर टेंडर समर्पित किए। स्थानीय निकायों संबंधी विभाग के नागरिक केंद्रित प्रयासों की भरपूर सराहना करते हुए भगवंत मान ने कहा कि यह दमकल गाडिय़ां आग लगने की अकसर घटने वाली घटनाओं से लोगों के जान-माल की रक्षा के लिए सहायक सिद्ध होंगी। उन्होंने आशा अभिव्यक्त की कि इन नए मल्टीपर्पज और मिनी फायर टेंडरों के साथ औद्योगिक इकाइयों के अलावा कटाई के सीजन के दौरान खड़ी फसलों को आग लगने की घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकेगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने शुक्रवार दोपहर यहां म्युनिसिपल भवन से इन फायर टेंडरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रमुख सचिव स्थानीय सरकारें विवेक प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह फायर टेंडर 13 जिलों में नए स्थापित किए 20 फायर स्टेशनों के लिए भेजे गए हैं। इन जिलों में अमृतसर, तरनतारन, बठिंडा, मानसा, फिरोज़पुर, मोगा, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, रोपड़, बरनाला और संगरूर शामिल हैं। इसके अलावा विभाग को जल्द तत्काल कार्रवाई करने वाले वाहन (क्विक रिस्पांस व्हीकल) प्राप्त होंगे, जो कि इन फायर स्टेशनों को मुहैया करवाए जाएंगे। गौरतलब है कि इस समय पंजाब में अलग-अलग नगर निगमों और नगर परिषदों के अधीन कुल 49 फायर स्टेशन हैं, जिनमें 207 फायर टेंडर काम कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए वेणु प्रसाद, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव रवि भगत और स्थानीय सरकारों के डायरेक्टर पुनीत गोयल उपस्थित थे।