शंख गोल्ड कॉयन्स, की रेंज लांच

सुंदर ज्वेलर्स की अक्षय तृतीया पर नई पेशकश 24 कैरट 999.9 शुद्धता का साथ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भारत की एकमात्र लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन गुड डिलीवरी गोल्ड एंड सिल्वर रिफाइनरी एमएमटीसी-पैम्प ने चंडीगढ़ स्थित सुंदर ज्वेलर्स मूल जी डायमंड्स के साथ साझेदारी में अपनी विशेष से रूप से तैयार की गई 24 कैरट 999.9 शुद्धता वाली शंख गोल्ड कॉयन्स की रेंज का लांच किया है। एमएमटीसी पैम्प की यह पेशकश सुंदर ज्वैलर्सए मूल जी डायमंड्स पर उपलब्ध कराई गई हैए इन स्टोर्स को चंडीगढ में सर्वोच्च गुणवत्ता के आभूषणां की व्यापक रेंज के लिए जाना जाता है। एमएमटीसी.पैम्प ने में 24 कैरट 999ण्9 शुद्ध सोने के शंख वाले सिक्के उपलब्ध कराने के लिए सुंदर ज्वैलर्सए मूल जी डायमंड्स ज्वैल्र्स के साथ साझेदारी एमएमटीसी.पैम्प ने पिछले साल त्योहारों के सीजन में 999.9 शुद्ध चांदी के शंख लांच किए थे। इस अनूठे आकार वाले प्रोडक्ट की मांग बहुत अधिक रही थी। इस घोषणा के बारे में बात करते हुए विकास सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओए एमएमटीसी-पैम्प ने कहा कि एमएमटीसी-पैम्प भारत के कीमती धातु उद्योग में अपनी बेजोड़ गुणवत्ता एवं शुद्धता के लिए विख्यात है।

एमएमटीसी-पैम्प के सभी प्रोडक्ट्स को आधुनिक स्विस तकनीक के द्वारा सर्वोच्च मानकों के साथ तैयार किया जाता है। उपभोक्ता उपहार और निवेश के लिए शुद्ध सोने के सिक्के खरीदना चाहते हैं। हमें खुशी है कि हमने पंजाब में अपना फुटप्रिंट बढ़ाने के लिए सुंदर ज्वेलर्स, मूल जी डायमंड्स के साथ साझेदारी की है। एमएमटीसी-पैम्प की ओर से 24 कैरट 999.9 शुद्धता वाले सोने के ये सिक्के उपभोक्ताओं को आसानी से उपलब्ध हों। अक्षय तृतीया के मौके पर सोने और चांदी के शुद्ध उत्पादों की व्यापक रेंज पेश की गई है और उपभोक्ता इन्हें चंडीगढ़ के सुंदर ज्वेलर्स, मूल जी डायमंड्स से खरीद सकते हैं। प्रोडक्ट्स की प्रमाणिकता को सुनिश्चित करने के लिए एमएमटीसी-पैम्प के हर प्रोडक्ट एक विशेष नंबर के साथ आता है और इसे असेयर सर्टिफाइड सर्टिकार्ड में पैक किया जाता है। सोने और चांदी के सभी प्रोडक्ट पॉजि़टिव वेट टॉलरेंस के साथ आते हैं, जो इस बात की गारंटी देते हैं कि आपके द्वारा खरीदे जाने वाले हर सिक्के या बार का वजऩ सूचीबद्ध वजन से अधिक होए ताकि उपभोक्ता को अपने निवेश पर अधिकतम रिटर्न मिले।