पांच आई हॉस्पिटल अधिगृहीत, चेन्नई के डॉ. अग्रवाल्स समूह की पंजाब-हरियाणा में भी एंट्री

चंडीगढ़, 17 मई (ब्यूरो)

चेन्नई स्थित प्रसिद्ध डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स समूह ने पांच आई केयर हॉस्पिटल्स के अधिग्रहण के साथ ही ट्राईसिटी के तहत आने वाले राज्यों पंजाब और हरियाणा में प्रवेश पा लिया है। अधिगृहीत किए गए दो अस्पताल चंडीगढ़ में, दो पंचकूला में, जबकि एक अस्पताल मोहाली में स्थित है। जिन इकाइयों को अधिगृहीत किया गया है, उनमें मिर्चियाज़ लेजऱ आई क्लिनिक, जेपी आई हॉस्पिटल और डॉ. मोनिकाज़ आई क्लीनिक शामिल हैं। ये सभी आई केयर हॉस्पिटल अपने-अपने इलाकों के प्रतिष्ठित नेत्र चिकित्सा सेवा केंद्रों के रूप में विख्यात हैं। उल्लेखनीय है कि समूह द्वारा किए गए इन अधिग्रहणों के बाद देश और दुनिया भर में समूह के आई हॉस्पिटल्स की कुल संख्या बढ़कर अब 110 हो गई है।

डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष डॉ. अमर अग्रवाल ने इस मौके पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि ट्राईसिटी के इन नेत्र चिकित्सा सेवा केंद्रों की गिनती इलाकों के सर्वोत्कृष्ट अस्पतालों में होती है जो अब से डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स का हिस्सा होंगे। एक अग्रणी आई हॉस्पिटल समूह होने के नाते हम चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली जैसे शहरों में अपनी मौजूदगी दजऱ् कराने को लेकर बेहद उत्साहित महसूस कर रहे हैं। डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल्स के सीईओ आदिल अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मौजूदगी दजऱ् कराने के हमारे अभियान के अंतर्गत ट्राईसिटी के तीन शहरों के श्रेष्ठ आई हॉस्पिटल्स को अधिगृहीत करना हमारे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।