नजदीकी थाना में जमा करवाएं लाइसेंसी हथियार

कैथल, 27 मई (कृष्ण गर्ग)

कैथल जिला के सभी असलह लाइसेंसधारकों को अपने हथियार 29 मई तक अपने नजदीकी थाना में जमा कराने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। आगामी 19 जून को जिला कैथल में होने वाले निकाय चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद द्वारा असलह धारकों को अपने हथियार जमा कराने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। निकाय चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से कैथल जिले के सभी लाइसेंसधारकों को अपना असलह 29 मई तक अपने नजदीकी थाना में या वैध हथियार डीलर के जमा कराने को कहा गया है तथा वैध हथियार डीलर के पास जमा करवाए गए असलहे की रसीद प्राप्त करके संबंधित थाना में रसीद की फोटोस्टेट कापी देनी होगी।

एसपी ने कहा कि यदि कोई लाइसेंसधारक अपना शस्त्र जमा नहीं करवाता तो उसके खिलाफ शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक थाना प्रबंधक अपने इलाका के शस्त्र लाइसेंसधारकों को असलह थाना में जमा कराने के लिए उचित प्रबंध करेगा। उन्होंने सभी थाना प्रबंधकों को असला जमा करने कराने के कार्य में कोई कोताही न करने की सख्त निर्देश दिए हैं। निकाय चुनावों को शांतिपूर्वक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए असला लाइसेंस धारकों से स्थानीय पुलिस का सहयोग करने को कहा गया है। एसपी ने कहा है कि कैथल पुलिस जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था सुचारू बनाने को प्रतिबद्ध है। (एचडीएम)