रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर लगाया किताबां दा लंगर

चंडीगढ़, 9 मई (ब्यूरो)

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 161वीं वर्षगांठ के अवसर पर शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता की ओर से सोमवार को स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी, चंडीगढ़ और गवर्नमेंट गल्र्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर.18 सी के सहयोग से चौथा किताबां दा लंगर पुस्तक दान अभियान आयोजित किया गया। पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट की जज और स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी, चंडीगढ़ की चेयरपर्सन जस्टिस ऋतु बाहरी इस मौके पर मुख्यातिथि थीं। इस मौके पर उपस्थित अन्य प्रमुख लोगों में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज और स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी, चंडीगढ़ के मेंबर सेके्रटरी सुरेंद्र कुमार, चंडीगढ़ की डीईओ प्रभजोत कौर, सीनियर एडवोकेट रीटा कोहली, समाज सेविका ईवा राव, युवसत्ता के संयोजक प्रमोद शर्मा और गवर्नमेंट गल्र्ज मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर.18 सी की प्रिंसीपल राज बाला शामिल थे। इस मौके पर जस्टिस ऋतु बाहरी ने इस पहल में शामिल उन 24 पार्टनर स्कूलों के हैड्स और प्रतिनिधियों को सम्मानित किया, जिनके स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीण इलाकों और बस्तियों में रहने वाले आर्थिक तौर पर पिछड़े बच्चों को चार हजार से अधिक पुस्तकें दान में दी हैं तथा जिन्होंने हाल ही में गमले में लगे हुए पौधे उपहार में भेंट किए थे।