उद्योग-अकादमियों में तालमेट को मीट

पहली अकादमिक मीट-2022 में नौजवानों को कुशल बनाने के लिए तकनीकी शिक्षा पर दिया जोर

चंडीगढ़, 10 मई(ब्यूरो)

उद्योग और अकादमियों के दरमियान तालमेल को और बेहतर बनाने के मद्देनजऱ तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से उद्योग जगत की पहली अकादमिक मीट-2022 करवाई गई। गत मंगलवार शाम हुई मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए तकनीकी शिक्षा के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर यह निवेली पहल उद्योगों और अकादमियों के दरमियान तालमेल पैदा करने के लिए बहुत सहायक सिद्ध होगी, जिससे हमारे नौजवानों को कुशल बनाने के लिए तकनीकी शिक्षा प्रदान की जा सकेगी और उनको विश्व भर में बेहतर रोजग़ार मुहैया करवाया जा सकेगा।

इसके इलावा यह पहलकदमी कौशल के अंतर को भरने में भी मदद करेगी। इस पहली मीटिंग की महत्ता को उजागर करते हुए तकनीकी शिक्षा विभाग के डायरेक्टर डीपीएस खरबंदा ने कहा कि राज्य में युवाओं को रोजग़ार योग्य बनाने के लिए तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उद्योगों और अकादमियों को मिलकर काम करना होगा, जिससे पुराने कोर्सों और पाठक्रमों को उद्योगों की ज़रूरतों ख़ास कर स्थानीय ज़रूरतों के अनुसार तबदील किया जा सके। मीटिंग में 50 से अधिक प्रमुख औद्योगिक एसोसिएशनों, उद्योगपतियों ने सम्मिलन किया। इस मौके पर सीआईसीयू के चेयरमैन उपकार सिंह आहूजा, मोहाली इंडस्ट्री एसोसिएशन के चेयरमैन अनुराग अग्रवाल, विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज के एमडी सीएस विश्वकर्मा, चीमा बॉलर्ज़ के चेयरमैन एचएस चीमा, जालंधर आटो पार्टस मैनुफेक्चरिंग एसोसिएशन के सचिव तुषार जैन, यूसीपीएमए के प्रधान डीएस चावला, निटवियर क्लब लुधियाना से विनोद थापर, सिलाई मशीन क्लब लुधियाना से जगबीर सिंह सोख के अलावा स्वराज इंजन, गोएज़ट इंडिया फीकी, सीआईआई, ऐसोचैम आदि के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।