सांसद ने जाना जनता का दर्द, सेक्टर-33 स्थित भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई सत्र का आयोजन

चंडीगढ़, 24 मई(ब्यूरो)

चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने मंगलवार को सेक्टर-33 स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित जन सुनवाई सत्र में शहर के लोगों की समस्याएं सुनीं। समस्याएं सुनने के बाद खेर ने मौके पर ही अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें इन समस्याओं को दूर करने को कहा। राजीव विहार आर्मी वेल्फेयर सोसाइटीए मनीमाजरा के अध्यक्ष कर्नल जीएस ढिल्लों के नेतृत्व में सोसाइटी के निवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने सोसाइटी में सड़क की मरम्मत करवाने के लिए खेर से एमलैड से राशि की मांग की। वहीं, दीप कांपलेक्स हल्लोमाजरा के निवासियों ने देवी सिंह के नेतृत्व में खेर से स्टार्म वाटर पाइपलाइन बिझाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस पाइपलाइन के बिछने के बाद लोगों की दिक्कतें दूर हो जाएंगी।

पूर्व मेयर आशा जसवाल के नेतृत्व में सीटीयू वर्कर्स यूनियन ने खेर से मिलकर अपनी मांगें रखीं और कहा कि सीटीयू को निजी हाथों में न दिया जाए। सेक्टर.23 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने खेर से मार्केट में वाटर कूलर, हाईमास्ट लाइट व बैंच लगवाने की मांग की। उन्होंने दुकानदारों को भेजे जा रहे नोटिस का मुद्दा भी उठाया। मिल्क कालोनी, धनास के साथ अमन, चमन, अंबेडकर कालोनी धनास के निवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने कुलजीत संधू के नेतृत्व में खेर से मिलकर कानून व्यवस्था को लेकर आ रही दिक्कतों के बारे में बताया। वहीं, मिल्क कालोनी के निवासियों ने खेर को बताया कि उनकी लीज मनी में 40 गुणा बढ़ोतरी की गई है और यह बढ़ोतरी 2011 से की गई है। लोगों पर पैनल्टी भी लगाई गई है।