Himachal News : पेंशन बहाली मोर्चा ने बदला नाम, अब होगा न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-शिमला
पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का नाम बदल कर न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ हिमाचल प्रदेश रखा गया है ताकि सभी राज्यों में एक ही बैनर के तहत आवाज बुलंद हो। राज्य प्रवक्ता रविंद्र शर्मा मल्लू ने कहा कि प्रदेश में संघ पेंशन मुद्दे पर प्रयासरत है और जल्द ही प्रदेश में पेंशन बहाल होगी। पिछले दो साल से मोर्चा न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ की पंजीकरण संख्या के तहत कार्य कर रहा था परंतु अब प्रदेश में अन्य राज्यों की तर्ज पर एनएमओपीएस की तरफ से ही पेंशन मुद्दे पर लड़ाई लड़ी जाएगी। राज्य प्रवक्ता रविंद्र ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का नाम बदल कर न्यू मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन संघ प्रदेश होगा, साथ ही प्रवक्ता ने मांग की है कि प्रदेश में जल्द पुरानी पेंशन बहाल की जाए या फिर तीन-तीन पेंशन लेने वालों की पेंशन भी बंद की जाए, ताकि कर्मचारियों को लगे कि वे इसी देश के रहने वाले हैं।

बार-बार जायज मांग करने के उपरांत भी सरकार सुध नही ले पा रही है। जबकि बहुत से राज्यों में आगामी महीनों में पुरानी पेंशन बहाल होगी परंतु हिमाचल प्रदेश में इस बाबत अभी तक एक भी बैठक सरकार ने नहीं की जिसका कर्मचारियों में रोष है। सरकार जल्द इस ज्वलंत मुद्दे को खत्म करे। सत्ता का सुख अब उसी को मिलेगा जो पुरानी पेंशन बहाल करवाएगा। साथ ही राज्य प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी प्रकार की अधिसूचना राज्य अध्यक्ष के माध्यम से ही सार्वजनिक हो, ताकि संगठन में पारदर्शिता के साथ कार्य हो सके।