एमसीएम की मुस्कान-अर्शप्रीत फस्र्ट, इंटर कॉलेज इकोनॉमिक्स फेस्ट में 12 कालेजों ने लिया हिस्सा

चंडीगढ़, 24 जून (ब्यूरो)

मेहर चंद महाजन डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ में अर्थशास्त्र के स्नातकोत्तर विभाग ने अपने वार्षिक कार्यक्रम ‘ईकोनोवर्सÓ एक राष्ट्रीय स्तर का इंटर कॉलेज इकोनॉमिक्स फेस्ट के 16वें संस्करण की मेजबानी की। पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के अर्थशास्त्र विभाग से प्रो. सुमन मक्कड़ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने इस तरह के आयोजनों के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि युवाओं के लिए उनके बौद्धिक विकास, व्यक्तित्व विकास, संचार कौशल को बढ़ाने और आत्मविश्वास के निर्माण के लिए इस तरह के आयोजनों में भाग लेना कितना महत्त्वपूर्ण है।

इस फेस्ट में 12 से अधिक कॉलेजों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. निशा भार्गव ने इस तरह के भव्य आयोजन के लिए अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी विभाग की सफलता की कामना की। क्विज कंपीटीशन में प्रथम स्थान मुस्कान लांबा और अर्शप्रीत कौर एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़, द्वितीय आशिता और बलतेज सिंह एससीडी गवर्नमेंट कॉलेज, लुधियाना, तृतीय स्थान अरु शर्मा और सोनाली एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर विमेन, चंडीगढ़ ने हासिल किया।