Yoga Day : योगमय हुई पूरी दुनिया, भारत के हर हिस्से में दिखा योग के लिए जोश

विश्व के कई देशों में आयोजन, भारत के हर हिस्से में दिखा योग के लिए जोश

राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया योगाभ्यास

दिव्य हिमाचल ब्यूरो, नई दिल्ली

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को पूरी दुनिया योग के रंगे में रंगी नजर आई और खुद को निरोग रखने के सबसे उत्तम उपाय के रूप मेें विश्व की कई मशहूर हस्तियों ने योगाभ्यास करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। भारत में तो योग के प्रति लोगों की दिलचस्पी तो देखते ही बनती थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित अनेक वरिष्ठ केंद्रीय मंत्रियों तथा गणमान्य व्यक्तियों ने आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अलग-अलग जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर योगाभ्यास किया और देश तथा दुनिया को स्वस्थ जीवन में योग के महत्त्व का संदेश दिया।

श्री नायडू ने पर्यटन मंत्रालय द्वारा सिकंदराबाद में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और योग किया। प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के मैसूरू पैलेस ग्राउंड में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी संसद भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश के 75 अलग-अलग शहरों के 75 ऐतिहासिक स्थलों पर विशेष रूप से योग दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।