चंडीगढ़ नगर निगम ड्राइवर की मौत, निगम की गाड़ी साफ करते सुदेश कुमार ने लगाया मौत को गले

चंडीगढ़, २4 जुलाई (ब्यूरो)

चंडीगढ़ नगर निगम में बतौर डोर टू डोर ड्राइवर सुदेश कुमार की गाड़ी साफ करते हुए 27 मई को मृत्यु हो गई थी। मरहूम सुदेश कुमार के परिवार की माली हालत को समझते हुए डोर टू डोर ड्राइवर यूनियन में उनके साथी कर्मचारियों ने अपने तौर पर फंड इकठा किया ओर शहर की महापौर के माध्यम से उनके परिवार को चेक सौंपा। डोर टू डोर ड्राइवर यूनियन अध्यक्ष विनय बोहत ने बताया निगम कमसीहरण अनंदिता मित्रा और महापौर सरबजीत कौर के परवानगी के बाद पूर्व मेयर राजेश कालिया की सलाह के बाद डोर टू डोर ड्राइवर यूनियन के सभी ड्राइवरों की सहमति से यह फैसला लिया कि वह सभी अपनी मासिक तनखाह में से अपनी इच्छा से 500 रूपये मरहूम ड्राइवर सुदेश कुमार की पत्नी और उसके बच्चे के भविष्य के लिए सहायता राशि भेंट करेंगे।

उन्होंने बताया कि अभियान से कुल एकत्र हुई 229500 धनराशि का चेक महापौर सरबजीत कौर और पूर्व मेयर राजेश कालिया, डोर टू डोर ड्राइवर यूनियन के उपप्रधान दीपक चावला की उपस्थिति में मृतक की पत्नी को भेंट किया गया। यूनियन के अध्यक्ष वन्य बोहत ने चंडीगढ़ की महापौर सरबजीत कौर और नगर निगम चंडीगढ़ की कमिश्नर आनंदिता मित्रा से मरहूम सुदेश कुमार की पत्नी को नौकरी लगाने की अपील भी की ।