चंडीगढ़ रीजन का देश भर में सातवां स्थान

सीबीएसई दसवीं-बारहवीं के परिणामों में 95.98 फीसदी अंक के साथ लहराया परचम, पंचकूला आठवें पायदान पर

चंडीगढ़, जुलाई (मुकेश संगर)

सीबीएसई की ओर से शुक्रवार को दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हंै। सीबीएसई 12वीं कक्षा के परिणाम में चंडीगढ़ रीजन ने देश भर में 95.98 फीसद के साथ सातवां स्थान, पंचकूला ने आठवां स्थान हासिल किया है। चंडीगढ़ रीजन में 1207 स्कूल के 110825 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 106365 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। चंडीगढ़ रीजन में चंडीगढ़ के अलावा पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख तक के स्टूडेंट्स आते हैं। सीबीएसई ने विभिन्न प्रदेशों में 437 सेंटर बनाए थे, जिसमें 26 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक परीक्षाएं हुई थी। चंडीगढ़ रीजन में लड़कियों का परिणाम लडक़ों से 1.82 फीसद ज्यादा रहा है। 12वीं के परिणाम में 59212 लडक़ों में से 56326, जबकि 51613 में से 50039 लड़कियां पास हुई हैं।

वृंदा-हिमांशी और दिवाय्म ने किया टॉप

चंडीगढ़। चंडीगढ़ में बाहरवीं में कामर्स स्ट्रीम में वृंदा ओर हिमांशी ने 99.8 फीसदी अंक लेकर शहर में टॉप किया है। इस तरह से नॉन मेडिकल स्ट्रीम में दिवाय्म गोयल ने 99.8 फीसदी और ह्यूमानिटी स्ट्रीम में आयुषी और मन्ना ने 99.2 फीसदी अंक लेकर शहर में टॉप किया है।

सतलुज पब्लिक स्कूल की अबिया फस्र्ट

चंडीगढ़। सीबीएसई 12वीं कक्षा के परिणाम में सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर चार की छात्रा अबिया सिद्धिकी ह्यूमैनिटिज स्ट्रीम में 99.2 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरी ट्राइसिटी में टॉपर बनी गई हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इंग्लिश में 100-100, सोशलॉजी में 100-100 इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में 100-100 एपेंटिंग में 100-100 व इकोनॉमिक्स में 96-100 फीसदी अंक पर प्राप्त किए हैं। इतना ही नहीं सतलुज स्कूल, पंचकूला का 100 फीसदी रिजल्ट है ह्यूमैनिटिज स्ट्रीम में अदिति सक्सेना 98.4 प्रतिशत व इशविका ने 97.6 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, साइंस में अयान तंवर ने 96.8 प्रतिशत तथा आभव वर्मा ने 95.8 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम में दीक्षा गोयल व यश गोयल ने 95.8, अजय सिंगला ने 95.2 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

दिलीशा ने झटके 97.4 फीसदी अंक

चंडीगढ़। ह्यूमेनिटीज में दिलीशा कौर ने 97.4 फीसदी के साथ पहला स्थान हासिल किया। दिलीशा फेंसिंग की खिलाड़ी है और स्कूल में मॉडल यूएन की प्रतिभागी रह चुकी हैं। हैड गर्ल और डायमंड चैलेंज की विजेता, अंजलि नवराज 96.4 तथा अर्शबानी कौर वजीर ने 95.6 अंक हासिल कर दूसरा और 95.6 फीसदी के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स में, अनहद बीर सिंह ने 93.6 फीसदी अंकों के साथ पहले स्थान भूमि गर्ग 93.4 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान और परनीत कौर औजला ने 91.4 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेडिकल में शशांक शुक्ला ने 88.6 फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान कृतिवी शर्मा ने 88.2 फीसदी अंकों के साथ दूसरा और प्रांजल चौहान ने 88 फीसदी अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वर्षा जीरकपुर में प्रथम

जीरकपुर। सीबीएसई की ओर से घोषित 12वीं के नतीजे में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। इस बार दीक्षांत स्कूल जीरकपुर की वर्षा चटर्जी ने कॉमर्स स्ट्रीम में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले के साथ-साथ स्कूल का नाम भी रोशन किया है। इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए वर्षा ने परीक्षा के दिनों में रोजाना पांच घंटे पढ़ाई की। वर्षा चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहती है।