चंडीगढ़ में रोमांटिक थ्रिलर लांच

गेयटी थिएटर में परफार्मिंग आट्र्स सोसायटी का पुस्तक पर कार्यक्रम

चंडीगढ़, २८ जुलाई (ब्यूरो)

चंडीगढ़ सिटी बेस्ड थिएटर ग्रुप . द नैरेटर्स परफार्मिंग आट्र्स सोसाइटी, 31 जुलाई, 2022 की शाम 5.30 बजे शिमला स्थित भव्य गेयटी थिएटर में एक रोमांटिक थ्रिलर . ‘द टेस्ट ऑफ मिडनाइट’ पुस्तक पर आधारित एक अनूठा बुक लॉन्च-कम-आर्ट लिट अडेप्टेशनकार्यक्रम प्रस्तुत करेगा। ‘टेस्ट ऑफ मिडनाइट’ पुस्तक लेखक, कवि एवं इंजीनियर संजीव बंसल द्वारा लिखी गई है, जो कविता संकलन ‘एन ओड टू शिमला’ के प्रसिद्ध लेखक हैं। इसके अलावा, बंसल ने दो नॉन-फिक्शन पुस्तकें भी लिखी हैं, जिनकी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में काफी प्रशंसा हुई है। द नैरेटर्स की संस्थापक निशा लूथरा ने कहा, ‘जब संजीव जी ने शिमला के गेयटी थिएटर में प्रस्तुति का सुझाव दियाए तो हमने हां कह दी।’ फिलहाल थिएटर टीम चंडीगढ़ में निशा लूथरा के नेतृत्व में कड़ी मेहनत कर रही है, जो इस प्रस्तुति का निर्देशन कर रही हैं। पुस्तक के लेखक संजीव बंसल, जिनका शिमला के साथ एक घनिष्ठ संबंध रहा है, जहां उन्होंने अपने कॉलेज के वर्ष बिताए हैं, ने कहा, ‘मैंने तय किया कि वेन्यू तो शिमला ही होगा क्योंकि मेरा इस पहाड़ी शहर से बड़ा ही गहरा भावनात्मक संबंध है। किताब का प्लॉट अंधकार के इर्द-गिर्द घूमता है और इस बारे में भी कि कैसे कोई अपने ही स्वर्ग और नर्क से गुजरते हुए खुद को अपराधबोध से मुक्त करने का प्रयास करता है।