एसडी कालेज का प्रोस्पेक्टस लांच, बीए-बीवॉक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन

चंडीगढ़, जुलाई (ब्यूरो)

चंडीगढ़ सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म (जीजीडीएसडी) कालेज का प्रॉस्पेक्टस शुक्रवार को लांच हुआ। जीजीडीएसडी कालेज सोसायटी के महा सचिव डा. अनिरुद्ध जोशी, डा. पीके बजाज और डा. एससी वैद्य तथा वित्त सचिव जतिंद्र भाटिया ने कालेज के प्रिंसीपल डा. अजय शर्मा, स्टॉफ और स्टूडेंट्स की मौजूदगी में प्रास्पेक्टस लांच किया। इस अवसर डा. अनिरुद्ध जोशी ने कालेज की कई उपलब्धियों के लिए बधाई दी और सभी उपस्थित लोगों को उत्कृष्टता के पथ पर आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। कालेज में बीएससी, बीकॉम, बीबीए और बीसीए के पहले वर्ष में दाखिला डायरेक्टर हायर एजुकेशन (डीएचई) चंडीगढ़ की सेंट्रलाइज्ड प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से होगा।

इन कोर्सों में दाखिला लेने को इच्छुक छात्रों को डीएचई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा करना होगा और इसके लिए आवेदक डायरेक्टर हायर एजुकेशन (डीएचई) चंडीगढ़ की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। बीएए बीवॉक और डीएमएलटी के पहले वर्ष में दाखिला लेने को इच्छुक छात्र शनिवार से सीधे कालेज की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। काउंसिलिंग का पहला राउंड 16 अगस्त, 2022 से शुरू होगा। विभिन्न कोर्सों के दूसरे और तीसरे वर्ष के लिए नए आवेदक 23 जुलाई, 2022 से 30 जुलाई, 2022 तक ई-फॉर्म भर सकते हैं। उनकी मेरिट सूची सीटों की उपलब्धता के आधार पर तैयार की जाएगी।