World Championship : मोरसिंघी की छह खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप में, चेतना करेंगी इंडिया टीम की कप्तानी

नॉर्थ मैसिडोनिया में अंडर-18 महिला टूर्नामेंट आज से, चेतना करेंगी इंडिया टीम की कप्तानी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — बिलासपुर

नॉर्थ मैसिडोनिया में 30 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक आयोजित की जा रही अंडर-18 महिला यूथ वल्र्ड चैंपियनशिप में बिलासपुर जिला की मोरसिंघी नर्सरी की छह खिलाड़ी भी अपनी कला के जौहर दिखाएंगी। भारत की अंडर-18 महिला यूथ टीम चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए शुक्रवार को रवाना हो गई। उधर, मोरसिंघी नर्सरी की खिलाडिय़ों ने पिछली बार भी बेहतर प्रदर्शन किया था और नर्सरी की इंचार्ज एवं कोच स्नेहलता ने इस बार भी खिलाडिय़ों के चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

भारतीय हैंडबॉल संघ के महासचिव व टीम डेलीगेट चीफ तेजराज सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीम में छह खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर की मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की हंै जिनमें गुलशन शर्मा, चेतना देवी, कृतिका ठाकुर, जस्सी, पायल व संजना कुमारी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। टीम की कप्तानी भी हिमाचल प्रदेश की मोरसिंघी हैंडबाल नर्सरी की अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी व गोलकीपर चेतना को सौंपी गई है।