19 जेलों से साफ होगा नशा, सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स के सहयोग से शुरू किया एक पियर स्पोर्ट नेटवर्क

चंडीगढ़, 5 अगस्त (ब्यूरो)

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की राज्य में से नशों की बीमारी को जड़ से उखाडऩे की अपनी दृढ़ वचनबद्धता के अनुसार पंजाब सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स के सहयोग से पंजाब की 19 जेलों में नशीले पदार्थों का प्रयोग करने वाले कैदियों के लिए एक पियर स्पोर्ट नेटवर्क शुरू किया है। इस संबंधी और जानकारी देते हुए जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि इन 19 जेलों में 95 फीसदी से अधिक नशे से पीडि़त कैदी हैं और आने वाले समय में पियर स्पोर्ट नैटवर्क को बाकी छह जेलों में भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि पियर स्पोर्ट आउटपेशेंट ओपीऔड असिस्टड ट्रीटमेंट ओओएटी मॉडल के तीन ज़रूरी स्तंभों जैसे कि मैडीकेशन, पियर स्पोर्ट् और काउंसिलिंग में से एक है। बैंस ने कहा कि नशा पीडि़तों को नशों से दूर रखने के लिए उनके इलाज के दौरान सहायता करना बहुत ज़रूरी है जिससे इलाज सफलतापूरक पूरा किया जा सके। मंत्री ने आगे कहा कि यह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबूत आधारित बेहतर अभ्यासों के अनुसार सेहत सुधार प्रक्रिया का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि नारकोटिकस अनौनेमस एनए के सहयोग से पियर स्पोर्ट नैटवर्क स्थापित किया जाएगा। नारकोटिकस अनौनेमस एनए एक अंतरराष्ट्रीय नान-प्रॉफिट फैलोशिप सोसायटी है जो नशों से निपटने के लिए पुरुषों और महिलाओं की मदद करती है। बैंस ने आगे कहा कि यह संस्था अपना प्रचार नहीं करती, बल्कि सार्वजनिक जानकारी और आउटरीच के द्वारा नए सदस्यों को जोड़ती है। मंत्री ने कहा कि नारकोटिकस अनौनेमस एक 12.चरणीय मॉडल का प्रयोग करता है जो विभिन्न नशीले पदार्थों का प्रयोग करने वाले लोगों के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि एनए के अनुसार नशाखोरी को रोका जा सकता है और एनए 12.चरणीय प्रोग्राम के द्वारा नशा पीडि़तों की सेहत में सुधार लाना संभव है। बैंस ने और जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्था के 70000 सक्रिय वालंटियर हैं जो कि 144 देशों में अपनी सेवाएं के रहे हैं। बैंस ने जेल विभाग और विशेष टास्क फोर्स के अधिकारियों और कर्मचारियों की तरफ से किए गए कामों की सराहना करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव जेल केएपी सिन्हा आईएएस और एचएस सिद्धू आईपीएसएस डीजी जेल, की तरफ से जेलों में पियर स्पोर्ट नैटवर्क की स्थापना संबंधी डाले योगदान की सराहना की।