छात्रों को आईपीआर के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी बांटी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल सेक्टर 32 चंडीगढ़ की ओर से मंगलवार को गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कालेज, सेक्टर-32 के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के सहयोग से नेशनल इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी अवेयरनेस मिशन (एनआईपीएएम) के तहत ‘इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट्स अवेयरनेस’ विषय पर एक्सपर्ट टॉक आयोजित की गई। कार्यक्रम का आगाज़ जीजीडीएसडी कालेज सोसायटी के प्रेसिडेंट प्रो. अनिरु जोशी, कालेज के प्रिंसीपल डा. अजय शर्मा और मुख्य वक्ता सुमन सिल के स्वागत से हुआ। सुमन सिल पेटेंट और डिजाइन, इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी कार्यालय, कोलकाता के परीक्षक हैं। डा. अजय शर्मा ने कहा कि आज के समय में इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट्स (आईपीआर) के बारे में जागरूक होना बेहद जरूरी है।

सत्र में इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट्स के सभी महत्त्वपूर्ण पहलुओं जैसे इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी के प्रकार, इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी का उपयोग और इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट्स की वैधता को शामिल किया गया। सिल ने अपने संबोधन में आईपीआर डोमेन में करियर के विभिन्न अवसरों के बारे में चर्चा की। अपने संबोधन के बाद उन्होंने स्टूडेंट्स से बातचीत की और उनके सवालों का जवाब दिया। उन्होंने स्टूडेंट्स को न सिर्फ इंटेलेक्चुअल प्रापर्टी राइट्स के बारे में जानकारी दी बल्कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में इसके बढ़ते महत्व के बारे में भी बताया। साथ ही उन्हें वे तरीके भी बताए जिनसे हम उनसे लाभान्वित हो सकते हैं।