जनता को गुमराह करने का आरोप

चंडीगढ़ के संपर्क सेंटरों में सुविधा शुल्क पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा

चंडीगढ़, १९ दिसंबर (ब्यूरो)

चंडीगढ़ के संपर्क सेंटरों में बिजली-पानी के बिलों के भुगतान पर लगने वाले सुविधा शुल्क पर युवा कांग्रेस महासचिव विनायक बंगिया और युवा नेता सुनील यादव ने कहा कि शहर की जनता के लिए भाजपा की नीति और नियत में फर्क साफ दिख रहा है। बीते दिनों भाजपा के नेताओं ने मीडिया में जो बयान जारी करे है, उसको देख कर भाजपा की प्रॉपर्टी टैक्स और वाटर टैरिफ वाली राजनीति याद आ रही है। ये भी वॉटर टैरिफ के मुद्दे की तरह ही है, उस समय भी भाजपा अध्यक्ष जनता को भर्मित करने के लिए बार-बार पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित से सुपर मेयर की तरह मुलाकात करते रहे और जनता को गुमराह करते रहे प्रॉपर्टी टैक्स पर भी उनका व्यवहार इस प्रकार रहा जैसे पर्दे के पीछे से वो ही अपने डमी मेयर को आदेश देकर नगर निगम को चला रहे हो। पहले एजेंडा पारित करो जब जनता में त्रिहिमाम हो तो यू-टर्न ले लो, ये भाजपा की आदत हैं और भाजपा नेता तर्क देते हंै कि शहर की जनता के लिए यू-टर्न लेना पड़े, तो बार-बार लेंगे। जब-जब भाजपा नेताओं को लगता है की जनता का विरोध होना शुरू हो गया तब भाजपा के नेता घबरा कर गवर्नर हॉउस के चक्कर लगाने लगते हैं और क्रेडिट लेने का प्रयास करते है युवा कांग्रेस का सवाल है कि भाजपा सत्ता में होते हुए भी वाटर टैरिफ और सीवर सेस, क्यों नहीं कम करवा पाई। जब-जब सत्ता पक्ष का विरोध होता है, वो मुद्दों को भटकाने की राजनीति करती है शहर की संसाद को अपने शहर से कोई मतलब नहीं है। सुविधा शुल्क और स्ट्रीट पेड पार्किंग से चंडीगढ़ के लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। इसके लिए बीजेपी सीधे जिम्मेदार है।