चंडीगढ़ में मनमाने टैक्स मंजूर नहीं

क्राफ्ड के चेयरमैन ने पदाधिकारियों-मनोनीत पार्षदों से ई-संपर्क सेंटरों में अतिरिक्त शुल्क पर की चर्चा

चंडीगढ़, २० दिसंबर (मुकेश संगर)

मंगलवार को क्राफ्ड के चेयरमैन हितेश पुरी ने अपने पदाधिकारियों एवं मनोनीत पार्षदों की सांझी तत्काल मीटिंग बुलाकर शहर के ई-संपर्क सेंटरों में पानी बिजली व अन्य बिल जमा करवाने पर शुल्क लगाए जाने और घरों के सामने गाडिय़ां पार्क करने पर अतिरिक्त शुल्क देने के विरोध में विचार-विमर्श किया। क्राफ्ड के महासचिव डा. अनीश गर्ग ने कहा कि घरों के आगे पार्किंग की समस्या को हम स्वीकार करते हैं, परंतु प्रशासन को पहले सामुदायिक पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए और जनहित में यह व्यवस्था नि:शुल्क होनी चाहिए। इनका रखरखाव वहीं की रेजिडेंट वेलफेयर संस्था को दिया जाना चाहिए। रजत मल्होत्रा महासचिव ने कहा कि पानी और बिजली के बिल में पहले ही कई तरह के टैक्स लगा दिए गए हैं।

ऐसे में यह नया शुल्क लगाना सही नहीं है। मनोनीत पार्षद एवं क्राफ्ड के वरिष्ठ उपचेयरमैन उमेश घई ने कहा कि हम चंडीगढ़ की जनता के कल्याण के लिए मनोनीत हुए हैं, ऐसे में इस तरह के मनमाने टैक्स किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं हैं। मैं और मेरे अन्य मनोनीत सदस्य साथी चंडीगढ़ की जनता के प्रतिनिधियों की आवाज को हाउस मीटिंग में उठाएंगे। हितेश पुरी ने कहा कि बिल जमा करवाने का शुल्क हमेशा कलेक्शन एजेंसी अदा करती है न कि उपभोक्ता और उन्होंने आगे कहा कि इस संबंध में एक ज्ञापन शहर की सांसद, प्रशासक के सलाहकार, नगर निगम आयुक्त, महापौर एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रधान को दिया जाएगा। क्राफ्ड जनता की आवाज है और और लोगों को हमारी कार्यवाही पर विश्वास है। डा. रमणीक बेदी, मनोनीत सदस्य ने पार्किंग को विदेशों के बेहतर शहरों की तर्ज पर बनाने का और अंडरग्राउंड पार्किंग को बढ़ावा देने के प्रस्ताव हाउस में लगाने का आश्वासन दिया। इस बैठक में मेजर डीपी सिंह, राजेश राय और आठ मनोनीत सदस्य डा. आरएस बेदी, उमेश घई अनिल मसीह, महिंद्र कौर, धर्मेंद्र सिंह, सतिंदर सिंह, गीता देवी, नरेश पांचाल ने उपस्थित रहकर क्राफ्ड के मुद्दों का समर्थन किया।