भारतीय विद्या भवन चंडीगढ़ में आर्ट फेस्टिवल, सेक्टर-27 के ऑडिटोरियम में नौ से 15 दिसंबर तक कार्यक्रम

चंडीगढ़, ६ दिसंबर (ब्यूरो)

भारतीय विद्या भवन का नाम चंडीगढ़ ही नहीं बल्कि देश के बड़े शिक्षा संस्थानों में गिना जाता है। अब भारतीय विद्या भवन शिक्षा के साथ-साथ कला व संस्कृति में भी एक नया अध्याय जोडऩे जा रहा है। भारतीय विद्या भवन व चंडीगढ़ की ओर से इन्फोसिस फाउंडेशन बंगलूरु के साथ मिलकर पहला कंटेंपरेरी आर्ट फेस्टिवल करवाने जा रहा है। यह फेस्टिवल नौ से 15 दिसंबर तक भारतीय विद्या भवन सेक्टर-27 के ऑडिटोरियम में होगा। इस दौरान लोगों के लिए नि:शुल्क प्रवेश होगा। सात दिन के इस कला महोत्सव का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल व यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित करेंगे। इस मौके पर इन्फोसिस मोहाली के प्रमुख समीर गोयल, इन्फोसिस चंडीगढ़ के प्रमुख अभिषेक गोयल, भारतीय विद्या भवन बंगलुरू के अध्यक्ष केजी राघवन भी उपस्थित होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय विद्या भवन चंडीगढ़ के अध्यक्ष आरके साबू करेंगे।

इस कार्यक्रम की खास बात ये रहेगी कि इसका भारतीय विद्या भवन चंडीगढ़ और बंगलुरू के यू-ट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण भी होगा। देश-विदेश में बैठे लोग व भवन विद्यालय के पुराने छात्र इस कार्यक्रम को दुनिया में कहीं भी बैठकर देख सकेंगे। चंडीगढ़ में भारतीय विद्या भवन व इंफोसिस फाउंडेशन की ओर से पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को संगीत, कला, नाटक व अध्यात्म से जुडऩे का अवसर मिलेगा।