स्कूल शिक्षा के प्रबंधों पर मंथन 24 को

चंडीगढ़, 21 दिसंबर (ब्यूरो)

पंजाब के सरकारी स्कूलों में तारीख़ 24 दिसंबर को अभिभावक-अध्यापक मिलनी इंस्पायर 2.0 करवाई जा रही है, जिसमें दस लाख से अधिक अभिभावकों द्वारा शिरकत की जाएगी। इस संबंधी जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि प्रात. काल दस बजे के बाद दोपहर तीन बजे तक चलने वाले इस प्रोग्राम में अध्यापक, विद्यार्थी और उनके अभिभावक, स्कूल मैनेजमेंट कमेटियां और अन्य गणमान्य व्यक्ति मिल बैठकर स्कूल शिक्षा के प्रबंधों को बेहतर बनाने के लिए विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मौके पर स्कूलों में किए जा रहे कामों को प्रदर्शित करती प्रदर्शनियां, पुस्तकालय, लंगर और अकादमिक प्राप्तियां इस प्रोग्राम का आकर्षण का केंद्र होंगी। बैंस ने बुधवार को पंजाब के सभी विधायक साहिबानों और डिप्टी कमिशनरों को पत्र भी लिखा और साथ ही समूह पंजाब निवासियों से अपील की कि वह इस ऐतिहासिक मौके में अपनी भागीदारी यकीनी बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को 24 दिसंबर का सारा दिन सरकारी स्कूलों में अध्यापकों और विद्यार्थियों को उत्साहित करने और प्रोत्साहन देने के लिए आरक्षित रखने के लिए कहा, जिससे पंजाब की स्कूल शिक्षा व्यवस्था को विश्व स्तरीय बनाने के सपने को साकार किया जा सके।