फर्जी कॉल सेंटर गिरोह का पर्दाफाश, चंडीगढ़ पुलिस की थाना साइबर क्राइम टीम ने चार लोग किए गिरफ्तार

चंडीगढ़, दिसंबर (ब्यूरो)

चंडीगढ़ पुलिस की थाना साइबर क्राइम की टीम ने साइबर क्राइम की धारा 419, 420, 120बी आईपीसी के तहत केस तहत मामले के चार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ फर्जी कॉल सेंटर संचालित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पहचान मोहित वासी मंगोलपुरी नई दिल्ली उम्र 23 वर्ष, विनय वासी पश्चिम विहार पश्चिमी दिल्ली उम्र 22 साल, रिचर्ड दास वासी मंगोलपुरी नई दिल्ली उम्र 32 वर्ष, राज कुमार वासी मंगोलपुरी नई दिल्ली उम्र 50 वर्ष के तौर पर हुई है। चंडीगढ़ पुलिस के साइबर सील के अनुसार एक लडक़ी की शिकायत पर दर्ज किए गए मामले में शिकायत मिली थी कि वह घर से काम करने के लिए क्विकर डॉट कॉम पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था और इसके बाद उसे मोबाइल पर एक एसएमएस आयाए जिसमें किस संदीप कुमार का व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 7488718539 दिया गया था।

उसने नौकरी के लिए दिए गए नंबर से बातचीत शुरू की और फोन पर बात करने वाले ने अपना नाम संदीप बतया और उसे घर से काम करने की पेशकश की और तथा नौकरी लेने के लिए पंजीकृत करने के लिए शुल्क भेजने के लिए एक क्यूआर कोड भेजा गया। शिकायतकर्ता की ओर से भेजी गई राशि के बाद के गई शिकायत के बार जांच के दौरान यह पाया गया कि शिकायतकर्ता के बैंक खातों में 1,75,473 की राशि स्थानांतरित की गई थी।