गैंगरेप मामले का आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

चंडीगढ़ में नौकरी की तलाश में आई हिमाचल प्रदेश के शिमला की 26 वर्षीय लडक़ी के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने इस कांड के मुख्य आरोपी मोहाली के सन्नी को गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को चंडीगढ़ की जिला अदालत में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। यहां से कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बुड़ैल जेल भेज दिया। मामले में दूसरे आरोपी परविंदर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।जानकारी के मुताबिक आरोपी सन्नी मोहाली का रहने वाला है और उसके खिलाफ पहले भी पंजाब में एक केस दर्ज है। पुलिस उसकी क्रिमिनल हिस्ट्री भी पता लगा रही है। पीडि़ता घटना के बाद से ही काफी घबराई हुई है। उसे नशीला पदार्थ देकर आरोपियों ने अपनी हवस का शिकार बनाया था। मोहाली के शाही माजरा में किराए पर रहने वाली पीडि़ता को चंडीगढ़ सेक्टर 39 के मकान में कैद कर रखा गया था।

आरोपी सन्नी और उसके साथी सिरसा निवासी परविंदर ने पीडि़ता के साथ गैंगरेप को अंजाम दिया। पहले सन्नी ने पीडि़ता के साथ इस वारदात को अंजाम दिया और फिर परविंदर ने भी उसे अपना शिकार बनाया। पीडि़ता लगभग 4 दिन तक इनकी कैद में रही और किसी तरह बच कर भाग निकली। जिसके बाद पुलिस को शिकायत दी। सेक्टर 39 थाना पुलिस ने रेड कर परविंदर को काबू कर लिया था।