HP Election 2022: हे मां! मुझ पर कृपा करना, चुनाव परिणाम से पहले देवी-देवताओं की शरण में नेता

कुलदेवी के दर शीश नवाने पहुंचे कौल सिंह और रामलाल ठाकुर

चुनावों में जीत के लिए मांगा आशीर्वाद

विशेष संवाददाता — शिमला

राष्ट्रीय स्तर पर एग्जिट पोल से बेपरवाह कांग्रेस के ज्यादातर नेता जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं। विधानसभा का परिणाम आने से ठीक पहले कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मंगलवार को देवताओं की शरण में पहुंच गए। ज्यादातर नेताओं ने कुल देवी के दर्शन किए और जीत का आशीर्वाद लिया। इस बीच कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल कौल सिंह ठाकुर और पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर के साथ ही शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी शीश नवाकर जीत का आशीर्वाद लिया। कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग में कुलदेवी के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में चाहे जो भी आंकड़े दिखाए जा रहे हों, लेकिन धरातल पर कांग्रेस ने काम किया है और परिणाम पार्टी के पक्ष में आएंगे, जबकि पूव मंत्री रामलाल ठाकुर ने कुलदेवी के दर्शन के साथ ही श्रीनयनादेवी में भी शीश नवाया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि असली पोल अब आठ दिसंबर को खुलेगी और कांग्रेस भारी बहुमत के साथ इस बार जीत दायर करेगी। मंगलवार को ज्यादातर नेता पूजा-पाठ में मशगूल हो गए हैं। इसके साथ ही नतीजों का इंतजार हो रहा है।