आईकेजे केयर फाउंडेशन ने लगाया बेसिक हैल्थ चैकअप कैंप

निजी संवाददाता—चंडीगढ़

शुक्रवार को दिविसा हर्लब्स प्रा. लि. और आइकेजे केयर फांउडेशन ने आईडीएफसी फस्ट बैंक के सहयोग से एसआरएल डायग्नोस्टिक द्वारा मुफ्त बेसिक हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। हैल्थ चेकअप के दौरान बिमारियों से बचाव के टिप्स दिए गए व ब्लड सेंपल लिए गए। जानकारी देते हुए आइकेजे केयर की चेयरपर्सन राधिका चीमा ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य हमारी सबसे बड़ी दौलत है और यह तभी संभव हो सकता है जब हम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे। कोई भी व्यक्ति बीमार नहीं होना चाहता, लेकिन अपने स्वास्थ्य के प्रति बरती गई लापरवाही में आप अनेकों गंभीर बिमारियों को निमंत्रण दे सकते हैं। वहीं डा. संजीव जुनेजा ने भी उपस्थित लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। उल्लेखनीय है जाने-माने बिज़नेस टाइकून, निवेशक, समाजसेवी एवं युवा उद्यमियों श्रेणी में अग्रिम पंक्ति में आता है, जिन्होंने आयुर्वेद को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया है।