जुलूस पर ढीली होगी जेब, चुनाव आयोग जीते उम्मीदवारों के खाते में जोड़ेगा जश्न का खर्च

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा चुनावों का रिजल्ट आने वाला है। चुनाव में उत्तरे 412 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। रिजल्ट आने के बाद प्रत्याशियों के विजय जुलूस का खर्च प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जुड़ेगा। चुनाव आयोग की ओर से इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई हैं। उम्मीदवार के खर्च का लेखा-जोखा मतगणना के दिन तक जोड़ा जाएगा। चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि सहायक व्यय प्रेक्षक तथा अकाउंटिंग टीमें मतगणना से एक दिन पूर्व ड्यूटी पर तैनात रहेंगी तथा विजय जुलूस के खर्च पर निगरानी रखेंगीं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन विभाग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के उपरांत अलग-अलग वस्तुओं के दाम पहले से ही निर्धारित किए हैं, जिसके हिसाब से व्यय का आकलन किया जाएगा। बैंड अथवा ढोली के लिए 1000 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च निर्धारित किया गया है।

इसके अलावा विधानसभा चुनाव-2022 के लिए 8 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग ने बताया कि अस्त्र-शस्त्र अथवा घातक हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला में आठ दिसंबर, 2022 को प्रात: चार बजे से लेकर नौ दिसबंर, 2022 प्रात: आठ बजे के बीच कोई भी व्यक्ति अस्त्र-शस्त्र अथवा घातक हथियार लेकर नहीं चलेगा। यह आदेश धारा 144 के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सुरक्षा जवानों पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। जिला दंडाधिकारी ने इसके अतिरिक्त धारा 144 के अंतर्गत सभी मतगणना केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में भीड़ के जमा होने पर भी प्रतिबंध रहेगा।