तीन दिन में हटाएं ड्रॉप शुल्क

चंडीगढ़ कांग्रेस का रेलवे अधिकारियों को अल्टीमेटम, करेंगे घेराव

चंडीगढ़, २० दिसंबर (ब्यूरो)

चंडीगढ़ कांग्रेस ने मंगलवार को यहां रेलवे अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि वे चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पिक एंड ड्रॉप शुल्क को कम करें और वाहनों के लिए मुफ्त पार्किंग का समय छह मिनट से पंद्रह मिनट तक तत्काल प्रभाव से बढ़ाने का निर्देश जारी करें। यहां जारी एक बयान में एचएस चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष लक्की ने चेतावनी दी कि अगर चंडीगढ़ के लोगों की यह मांग रेलवे अधिकारियों द्वारा पूरी नहीं की गई और अगले तीन दिनों के भीतर पिक एंड ड्रॉप शुल्क वापस नहीं लिया गया तो चंडीगढ़ कांग्रेस को रेलवे स्टेशन का घेराव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि इससे भी अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी तो ट्रेनों को रोकने के लिए रेलवे लाइनों पर भी धरना दिया जाएगा। लक्की ने कहा कि चंडीगढ़ कांग्रेस और उसकी महिला एवं यूथ विंग पिछले तीन सप्ताह से शहर के लोगों की रेलवे स्टेशन पर पिक एंड डिमांड शुल्क को युक्तिसंगत बनाने के मांग को लेकर लिए रेलवे स्टेशन के बाहर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

इस जनविरोधी शुल्क को वापस लेने के मांग को लेकर चण्डीगढ़ यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पिछले चार दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन इसका जऱा सा भी असर संवेदनहीन और जनता की जेबों से अधिक से अधिक राजस्व कमाने के लिए आतुर रेलवे अधिकारियों पर नहीं पड़ा। चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शर्मा ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एकदो दिन पहले कड़ी सर्दी के आगमन ने यात्रियों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है, जिन्हें छह मिनट की समय सीमा में अपने वाहनों तक पहंचने के लिए अपने सामान के साथ दौड़ लगानी पड़ती हैं।