आवारा पशु पकडऩे को छेड़ा अभियान, चंडीगढ़ के मेयर-कमिश्नर ने तीन नए मवेशी वाहन किए रवाना

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ शहर को आवारा पशुओं से मुक्त करने के उद्देश्य से नगर निगम चंडीगढ़ ने एमसीसी में मशीनरी के बेड़े में तीन और मवेशी पकडऩे वाले वाहनों को शामिल किया है। चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता और नगर निगम कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने एमसीसी कार्यालय परिसर सेक्टर 17 चंडीगढ़ से तीन नए मवेशी पकडऩे वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों को हाइड्रॉलिक सिस्टम के साथ 52.5 लाख रुपए की लागत से खरीदा गया है।

इन वाहनों को झंडी दिखने के बाद मेयर ने कहा कि इन वाहनों में हाइड्रोलिक सिस्टम शहर में मवेशी पकडऩे के अभियान के दौरान चोटों को रोकने में मदद करेगा और पकड़े गए मवेशियों को लोड करने और उतारने में दक्षता बढ़ाएगा। इन तीन नए वाहनों के शामिल होने से मवेशी पकडऩे वाले वाहनों की कुल संख्या पांच हो जाएगी, जिनमें से तीन को तीन जोन यानी उत्तर, दक्षिण और मनीमाजरा क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा और दो को विशेष मवेशी पकडऩे के अभियान के लिए आरक्षित रखा जाएगा।