चंडीगढ़ नगर निगम हाउस मीटिंग 28 को

अनूप गुप्ता के सामने बतौर मेयर होगी पहली बड़ी चुनौती

चंडीगढ़, २२ जनवरी (ब्यूरो)

चंडीगढ़ के नए चुने गए मेयर अनूप गुप्ता की अध्यक्षता में नगर निगम हाउस मीटिंग 28 जनवरी को बुलाई गई है। मेयर अनूप गुप्ता के लिए बतौर मेयर यह पहली मीटिंग होगी। मीटिंग के दौरान नगर निगम की फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी (एफ एंड सीसी) के पांच मेंबरों को भी चुना जाएगा। एफ एंड सीसी के लिए 23 जनवरी शाम पांच बजे तक नॉमिनेशन मांगे गए हैं। नॉमिनेशन भरने के लिए नगर निगम के सेक्रेटरी ने सभी चुने हुए पार्षदों सहित शहर की सांसद किरण खेर को लैटर लिखा है। चंडीगढ़ म्यूनिसिपल कारपोरेशन (प्रोसिजर एंड कंडक्ट ऑफ बिजनेस) रेगुलेशन, 1966 की रेगुलेशन 58 के सब रेगुलेशन (2) के तहत नोटिस जारी किया है। और कहा गया है कि 23 जनवरी तक अपना नॉमिनेशन भर दें। बता दें कि यदि कोई पार्टी तय संख्या से अधिक मेंबर्स के लिए नामांकन करती है और तय मेंबर्स से ज्यादा नामांकन आते हैं, तो वोटिंग भी हो सकती है। एफ एंड सीसी के तय मेंबर्स की संख्या पांच है। मेयर इसकी अध्यक्षता करता है और कमिश्नर भी मीटिंग में मौजूद रहता है। उधर, बतौर मेयर अनूप गुप्ता नगर निगम हॉउस की अपनी पहली मीटिंग किस तरह चलते हे यह मीटिंग वाले दिन ही पता चलेगा।