चंडीगढ़ पुलिस ने दबोचे लुटेरे; दंपति से लूटी कार सहित एक ट्वॉय पिस्टल बरामद, दो गिरफ्तार

दंपति से लूटी कार सहित एक ट्वॉय पिस्टल बरामद, दो गिरफ्तार

चंडीगढ़, ४ जनवरी (ब्यूरो)

नए साल की पूर्व संध्या पर मनीमाजरा में शॉपिंग करने गए एक दंपति से हथियारबंद लुटेरों की ओर से कार लूटने की वारदात को सुलझाते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई कार और एक टॉय पिस्टल बरामद की गई है। चंडीगढ़ पुलिस ने मामले में एंजल अपार्टमेंट्स, जीरकपुर के अमित गुप्ता (38) और पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब के सतविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। मामले में शिकायतकर्ता जीरकपुर के ढकोली निवासी सम्मी कुमार श्रीवास्तव पर मनीमाजरा थाना पुलिस ने आईपीएस की धारा 392 और 397 एवं आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

पुलिस दोनों का रिमांड हासिल कर लूट की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ करेगी। चंडीगढ़ पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर को शिकायतकर्ता कर्नाटक नंबर की अपनी लाल रंग की ब्रेजा कार में एनएसी मनीमाजरा शॉपिंग के लिए गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी थी। तनिष्क शोरुम में शॉपिंग के बाद जब वह अपनी कार में बैठने लगे तो अचानक पिछली सीट का दरवाजा खोल एक व्यक्ति अंदर बैठ गया। उसने गनप्वाइंट पर शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी को धमकाया और कार से दूर हटने को कहा। इसके बाद वह कार लेकर फरार हो गया था। घटना रात करीब 9 बजे घटी थी। इस घटना ने पुलिस सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए थे। पुलिस ने बताया के आरोपी अमित गुप्ता मूलरूप से पंजाब के बरनाला का रहने वाला है।