आंगनबाड़ी केंद्रों में अब 14 जनवरी तक छुट्टियां

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—चंडीगढ़

पंजाब सरकार ने राज्य में कड़ाके की सर्दी और धुंध बरकरार रहने के कारण राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 जनवरी 2023 तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं। पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने यह घोषणा की है। कैबिनेट मंत्री डा. बलजीत कौर ने बताया कि छोटे बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार समूह लाभार्थियों को टेक होम राशन दिया जाएगा। छुट्टियों के दौरान आंगनबाड़ी वर्कर/हेल्पर पहले की तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में अपनी ड्यूटी निभाएंगे। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियों में वृद्धि मौसम के खऱाब होने के कारण की गई हैं।