मंत्रोच्चारण संग चैत्र चौदस मेले का आगाज; एसडीएम सोनू राम, नगर परिषद चेयरमैन आशीष ने किया उद्घाटन

सरस्वती तीर्थ के तट पर एसडीएम सोनू राम, नगर परिषद चेयरमैन आशीष चक्रपाणी ने किया उद्घाटन

मुकेश डोलिया — पिहोवा

मंत्रोच्चार व शंखनाद की ध्वनि के बीच पिहोवा सरस्वती तीर्थ के तट पर विश्व प्रसिद्घ चैत्र चौदस मेला शुरू हो गया है। इस मेले में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश तथा आसपास के राज्यों से लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। यह मेला 19 मार्च से लेकर 21 मार्च तक चलेगा। इन श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस मेले का उद्घाटन मेला प्रशासक एवं उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम व नगर पालिका के चेयरमैन आशीष चक्रपाणी ने किया। पिहोवा सरस्वती तीर्थ पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने के उपरांत परंपरा अनुसार मंत्र उच्चारण व शंखनाद की ध्वनि के बीच एसडीएम सोनू राम व नगर पालिका पिहोवा के चेयरमैन आशीष चक्रपाणी ने चैत्र चौदस मेले का शुभारंभ किया और पवित्र जल का आचमन भी किया। एसडीएम सोनू राम ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में रविवार 19 मार्च को चैत्र चौदस मेले का शुभारंभ हो चुका हैए जोकि 21 मार्च 2023 तक चलेगा।

चैत्र चौदस मेला हिंदू.सिख एकता का प्रतीक है, जिसमें देश भर से लोग अमावस के अवसर पर स्नान करते हैं तथा अपने पितरों की आत्मा का शांति के पिंडदान व पूजा.पाठ करवाते हैं। चैत्र चौदस मेले के पहले दिन भारी संख्या में लोग मेले में पहुंच रहे हैं तथा आगामी दो दिनों में लगभग पांच लाख से भी अधिक लोगों की मेले में पहुंचने की संभावना हैै। उन्होंने कहा कि विश्व विख्यात चैत्र चौदस मेले का धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्व है। कुरुक्षेत्र की परिधि में पडऩे वाले तीर्थों में सर्वाधिक महत्त्व पृथुदक तीर्थ को माना गया है। वामन पुराण के अनुसार वेन के पुत्र पृथु के नाम से इस तीर्थ का नाम पृथुदक हुआ। र