पीएचडी को बढ़ी प्रवेश तिथि; अभ्यर्थी अब 31 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन, पांचवी बार बढ़ाई अवधि

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी को पीएचडी करने वाले रिसर्च स्कॉलर नहीं मिल रहे हैं। बीते डेढ़ महीने में लगातार पांचवी बार एडमिशन डेट को बढ़ाया गया है। करीब 173 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अब विद्यार्थी 31 मार्च तक एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, प्रशासन का तर्क है अभ्यर्थियों की मांग पर ही डेट बढ़ाई गई है। करीब एक महीने पहले प्रशासन की ओर से पीएचडी में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन निकाली गई थी। एक फरवरी को आवेदन करने की डेट खत्म हुई। इसके बाद 7 फरवरी तक तारीख बढ़ा दी गई।

इसके बाद फिर 15 फरवरी तक डेट को बढ़ाया गया। फिर 23 फरवरी लास्ट डेट रखी गई और अब 28 फरवरी तक एडमिशन की डेट को बढ़ा दिया गया था। अब इसे 31 मार्च किया गया है। कुल 25 विभागों में पीएचडी की 173 सीटें भरने के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एंट्रेंस टेस्ट की डेट बाद में अलग से जारी की जाएगी। नए नियमों के तहत कॉलेज के बाद स्कूल लेक्चररों को भी यह सुविधा दी गई है। इसके लिए नेट क्वालिफाई होना जरूरी नहीं होगा। पीजी डिग्री वाले स्कूल लेक्चरर पीएचडी का एंट्रेंस टेस्ट क्वालिफाई कर एडमिशन ले सकेंगे। स्कूल लेक्चररों को यह सुविधा दी गई है।