सीयू में 325 छात्रों को डिग्रियां, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के प्रबंध निदेशक ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी घडुआं ने हाल ही में इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एंड ऑनलाइन लर्निंग के 2022 के पास आउट बैच के लिए वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इसके लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के प्रबंध निदेशक आकाश सुरेका मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. मनप्रीत सिंह मन्ना, प्रो. चांसलर डा. आरएस बावा और रजिस्ट्रार पवन कुमार पारस भी मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह में कुल 325 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई। मुख्यातिथि जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के प्रबंध निदेशक आकाश सुरेका ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिस्टेंस एंड ऑनलाइन लर्निंग ने शिक्षा के क्षेत्र को और व्यापक किया है।

उन्होंने उन सभी छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दिया है, जिन्होंने किसी न किसी कारणवश अपनी शिक्षा को पूरा नहीं कर पाए। एक समय था जब एक छात्र कहता था कि वह ओपन लर्निंग प्रोग्राम के तहत एक कोर्स कर रहा हैए तो सभी को लगता था कि वह सिर्फ समय बर्बाद कर रहा है। कोरोना काल के बाद छात्र समझ गए है कि अगर ऑफिस का काम घर से हो सकता है तो पढ़ाई भी हो सकती है और इसका सबूत इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिस्टेंस एंड ऑनलाइन लर्निंग का दीक्षांत समारोह है।