सेक्टर 42 में जांचे दांत-शुगर, चंडीगढ़ में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का सैंकडों ने उठाया लाभ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— चंडीगढ़

रविवार को सेक्टर 42 के कम्यूनिटी सेंटर में मानव कल्याण परिसर चंडीगढ़ के सौजन्य से विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित की गई। इस फ्री मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन मानव कल्याण परिसर चंडीगढ़ की देखरेख में मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 42 सी, गुरुद्वारा श्रीगुरु अंगद देव जी महाराज सेक्टर 42बी और सनातन धर्म मंदिर सभा सेक्टर 42बी के आपसी सहयोग से किया गया। एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी इस फ्री मेडिकल चैकअप कैंप में मुख्यातिथि थे।

कैंप के दौरान जनरल मेडिसिन, ईएनटी, नेत्र रोग, डेंटल, स्किन, गायनी, फिजियोथेरैपी, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक सहित हैल्थ अवेयरनेस और हियरिंग के मरीजों की जांच की गई। इस फ्री मेडिकल चैकअप कैंप का मुख्य आकर्षण फ्री ईसीजी, डेंटल चैकअप, आई चैकअप और शुगर टेस्ट, हियरिंग टेस्ट और फ्री फिजियोथेरैपी सर्विसेज रहीं। एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि गरीब जरूरतमंद और रोग पीडि़त व्यक्ति की सेवा करना एक पुण्य का काम है। कई बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए ऐसे शिविर वरदान साबित होते हैं। मानव कल्याण परिसर के प्रधान धर्मपाल शर्मा ने मार्केट एसोसिएशन, गुरुद्वारा साहिब और सनातन धर्म मंदिर सभा द्वारा किए गए इस सेवा प्रकल्प कार्य की सराहना करते हुए फ्री मेडिकल चैकअप कैंप में दी गई सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह 109वां मेडिकल कैंप है।