मैसर्स पंच ऑटो ने मनाया स्थापना दिवस, पिंजौर में एचएमटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ने किया था उद्घाटन

मैनपाल — पंचकूला

पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेस वन पंचकूला में स्थापित ट्रैक्टर पाट्र्स मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी मैसर्स पंच ऑटो ने अपना 40वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। आज ही के दिन 40 साल पहले पंच ऑटो ने एचएमटी लिमिटेड पिंजौर के एंनसैलरी के तौर पर शुरुआत की थी और इसका उद्घाटन एचएमटी लिमिटेड पिंजौर के मैनेजिंग डायरेक्टर एचसी गांधी ने किया था। उस समय पंच आटो ने एचएमटी जीटर के इंजन में लगने वाले गियर पाट्र्स बनाने का काम शुरू किया था। लगातार उन्नत टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए लेटेस्ट डिजाइन की मशीनें लगाने से आज देश की प्रसिद्ध ट्रैक्टर पाट्र्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में स्थान रखती है। कंपनी की इस समय तीन यूनिट पंचकूला और बरवाला में काम कर रही है तथा प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 500 परिवारों के आजीवन का साधन बनी हुई है। आज कंपनी द्वारा बनाए जाने वाले ट्रैक्टर के पुर्जे देश की बड़ी कंपनियों में जैसे के सोनालिका ट्रैक्टर्स, इंडो फार्म ट्रैक्टर्स, प्रीत ट्रैक्टर्स एंड एग्रो प्रोडक्ट्स तथा फरीदाबाद कंपनियों को नियमित क्वालिटी मैटेरियल सप्लाई हो रहा है। कंपनी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग में पूर्णतया सीएनसी कंट्रोल मशीनें लगाकर कस्टमर को पूरा भरोसा का दिया है। इस अवसर पर पंच ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर सीबी गोयल ने सभी वर्करों व स्टाफ का और दूसरे कर्मचारियों का कंपनी को इस बुलंदियों पर ले जाने के लिए धन्यवाद किया और बधाई दी।