सारंगपुर में धंसा 30 फुट ऊंचा डंगा, नाले ने बरपाया कहर; आसपास के मकानों पर मंडराया खतरा, दहशत में लोग

बरसात से नाले ने बरपाया कहर; आसपास के मकानों पर मंडराया खतरा, दहशत में लोग

मैनपाल — कालका

सारंगपुर कालोनी में गुजरने वाले नाले के किनारे लगा हुआ, 30 फुट ऊंचा डंगा बरसात के कारण गिर गया। इसके गिरने से आधा दर्जन कालोनी का समीप के छोटा रास्ता का संपर्क टूट गया। डंगा के गिरने से आसपास के मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। कभी भी कोई भीषण हादसा हो सकता है। कुछ दिन पहले कालोनी वासी प्रशासन को सूचित कर चुके थे, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। कॉलोनी वासियों ने आप नेता रंजीत उप्पल से संपर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराया और रंजीत उप्पल ने मौके पर जाकर पूरी स्थिति का मुआयना किया।

आप नेता रंजीत उप्पल ने बताया कि लोग डंगा गिरने से बेहद परेशान हैं। आने जाने का रास्ता बंद हो चुका है। छोटे से छोटा सामान खरीदने जाने के लिए एक किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। बच्चों को स्कूल ट्यूशन जाने में परेशानी हो रही है, लेकिन इनकी सुनने वाला कोई भी नहीं है।  मौजूदा भाजपा सरकार का प्रशासन आंखें मूंदे सो रहा है। धर्म की राजनीति करने वाले यह लोग आम जन की समस्याओं को देखकर जरा भी विचलित नहीं होते। वहीं विपक्ष की भूमिका में रहते हुए कांग्रेस सिर्फ हाथ जोड़ो अभियान चला वोट बटोरने की फिराक में है। जनता की समस्याओं से उन्हें भी कोई सरकार नहीं है। रंजीत उप्पल ने सरकार से विनम्र निवेदन किया कि सरकार जल्द से जल्द इनकी समस्या का हल करें। यदि इनकी सुनवाई न हुई, तो आम आदमी पार्टी प्रदर्शन भी करेगी। इस मौके पर इनके साथ गुरचरण सिंह, आदित्य पासी, गुरप्रीत सिंह सोनी, खुश प्रीत सिंह एवं बहुत सारे कॉलोनी वासी मौजूद रहे।