आशुतोष को सर्वश्रेष्ठ डिजाइनर पुरस्कार, निफ्ट मोहाली के छात्रों ने ‘सुव्यान 2023’ में बेहतर डिजाइन किए प्रदर्शित

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

आईकेजी पीटीयू से संबद्ध, नॉर्दन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) मोहाली (पंजाब सरकार की एक पहल) के टैक्सटाइल डिजाइन के स्नातक छात्रों ने यहां होटल शिवालिक व्यू में ‘सुव्यान 2023’ प्रदर्शनी के दौरान अपने फाइनल डिजाइन संग्रहों का प्रदर्शन किया। संस्थान डिजाइन, प्रबंधन और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रोफेशनल प्रशिक्षण प्रदान करता है। निफ्ट जो कोर्स कराता है। उनमें प्रमुख हैंरू बीएससी-फैशन डिजाइन, बीएससी-टैक्सटाइल डिजाइन, बीएससी- निटवियर डिजाइन एंड टैक्नोलॉजी, बीवॉक-फैशन डिजाइन एंड गारमेंट टैक्नोलॉजी, एमएससी-फैशन मार्केटिंग एंड मैनेजमेंट, और एमडेस-फैशन एंड टैक्सटाइल्स। इन छात्रों को उत्तम प्रस्तुति के लिए टैक्सटाइल डिजाइन अवार्ड भी प्रदान किए गए। इसके तहत इशिका को बेस्ट डिज़ाइन कलेक्शन का अवार्ड मिला, ख़ुशी को मोस्ट इनोवेटिव कलेक्शन, मुस्कान को मोस्ट कामर्शियल कलेक्शन, श्वेता रानी को स्पेशल जूरी पुरस्कार और आशुतोष झा को सर्वश्रेष्ठ डिजाइन पद्धति पुरस्कार मिला। निफ्ट के रजिस्ट्रार, रविंदर गर्ग ने कहा सुव्यान वास्तव में एक व्यापक अनुभव है, जो वर्षों की कड़ी मेहनत, समर्पण और नवाचार का जश्न मनाता है, क्योंकि पूरा फोकस इन उभरते हुए डिजाइनरों पर है। निफ्ट मोहाली की प्रिंसीपल, डा. पूनम अग्रवाल ठाकुर ने कहाए छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय कपड़ा उद्योग मानकों के अनुरूप असाइनमेंट को पूरा करने के लिए दिन-रात लग कर काम किया। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।