800 स्नातक-स्नातकोत्तर को डिग्री, एमसीएम कालेज में दीक्षांत समारोह, शोध पत्रिका का भी अनावरण

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय चंडीगढ़ में वार्षिक दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें 800 से अधिक स्नातक और स्नातकोत्तरों ने अपनी डिग्री प्राप्त की, जो उनके जीवन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। शिव रमन गौड़, आईएएस (आर) निदेशक उच्च शिक्षाए डीएवी कालेज प्रबंध समिति ने मुख्यातिथि के रूप में अपनी प्रेरक उपस्थिति से कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए यादगार बना दिया। शिक्षा गौर बतौर विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। समारोह की शुरुआत प्राचार्या डा. निशा भार्गव द्वारा कालेज की विशिष्ट उपलब्धियों की प्रस्तुति के साथ हुई, जिसमें शैक्षणिक, खेल और सांस्कृतिक क्षेत्रों में कॉलेज की सराहनीय उपलब्धियों की झलक दिखाई गई। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए शिव रमन गौर ने कहा कि यह पावन अवसर विद्यार्थियों के जीवन में एक मील का पत्थर साबित होता है, जिसके बाद न केवल सम्मान के साथ घर वापस जाते हैं, बल्कि इन डिग्रियों के साथ जिम्मेदारी की भावना भी सीखते हैं। ।

इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों द्वारा कालेज की शोध पत्रिका न्यू होराइजंस और टैस्टिमनी ऑफ एक्सीलेंस का भी अनावरण किया गया। डिग्रियाँ प्रदान करने के साथ.साथए अकादमिक टॉपर्स और एनसीसी कैडेटों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के दौरान मेधावी पूर्व विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। डा. निशा भार्गव ने विद्यार्थियों को उनकी विलक्षण उपलब्धियों द्वारा संस्थान की उत्कृष्टता की अनूठी परंपरा को जीवित रखने के लिए बधाई दी।