बृजभूषण पर कार्रवाई न होने की वजह बताएं नरेंद्र मोदी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—नई दिल्ली

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण ङ्क्षसह पर लगे आरोपों को लेकर छपी एक खबर के हवाले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि आखिर आरोपी को क्यों बचाया जा रहा है और उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। वाड्रा ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर लगे आरोपों को ट््वीट करते हुए प्रधानमंत्री से सीधा सवाल किया कि नरेंद्र मोदी जी इन गंभीर आरोपों को पढि़ए और देश को बताइए कि आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई। इसके साथ ही उन्होंने एक अंग्रेजी दैनिक में इस बारे में विस्तार से छपी खबर को भी पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि बृजभूषण ङ्क्षसह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिनमें छेड़छाड़ के कम से कम दस मामलों का विस्तार से उल्लेख है। खबर में कहा गया है कि इसके अलावा कम से कम दो मामले ऐसे हैं, जिनमें महिला खिलाड़यिों को तरक्की देने के लिए अनैतिक मांग की गई है।